
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद घटनास्थल का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली
* गृह मंत्री ने लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल जाकर धमाके में घायल लोगों से मुलाकात की
* केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हर दृष्टि से मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है
* घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, NIA, NSG, FSL की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और एजेंसियां धमाके के कारण का पता लगा रही हैं
* धमाके की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने फोन कर घटना की जानकारी ली
* हम सभी दृष्टि से जांच कर रहे हैं और जब तक घटनास्थल पर मिले सुबूतों का एनालिसिस नहीं होता, हम किसी भी एंगल को खारिज नहीं कर रहे हैं
दया शंकर चौधरी
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के घटनास्थल का दौरा किया। गृह मंत्री ने घटनास्थल पर मौजूद दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह धमाके में घायल हुए लोगों को देखने लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल गए। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हर दृष्टि से मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, NIA, NSG, FSL की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और हमारी एजेंसियां धमाके के कारण का पता लगा लगा रही हैं। गृह मंत्री ने कहा कि धमाके की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने फोन कर घटना की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि हम सभी दृष्टि से जांच कर रहे हैं और जब तक घटनास्थल पर मिले सुबूतों का एनालिसिस नहीं होता, हम किसी भी एंगल को खारिज नहीं कर रहे हैं।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).