
बरेली स्थित जाट रेजिमेन्टल सेन्टर में हेडक्वाटर्स कोटा के तहत होनेवाले खिलाड़ियों की भर्ती रैली से पूर्व खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स ट्रॉयल 26-27 नवंबर 25 को होगा।
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ/ बरेली। जाट रेजिमेंट सेंटर बरेली में होनेवाले अग्निवीर खिलाड़ियों कि भर्ती रैली जो 08 दिसंबर 2025 से होनेवाली है । उसके लिए खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स ट्रॉयल 26-27 नवंबर को बरेली में होगा। इस दौरान बास्केटबॉल, वालीबाल, कुश्ती, हैंडबॉल तथा कबड्डी स्पोर्ट्स का ट्रॉयल किया जायेगा ।
इसके लिए संबंधित खिलाड़ियों को अपने जरूरी दस्तावेज जिसमें खेल प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता दस्तावेज और जाति प्रमाण शामिल हैं, लेकर 26 नवंबर 25 को बरेली में जाट गेट पर प्रातः 5 बजे तक पहुंचना होगा । इस ट्रॉयल के लिए केवल पिछले 2 साल के निर्गत खेल प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे। ट्रॉयल में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की जन्मतिथी 01 अक्टूबर 2004 से 01 अप्रैल 2008 के बीच होनी चाहिए। इस स्पोर्ट्स ट्रॉयल में सफल अभ्यर्थी ही यूनिट हेडक्वार्टस कोटा (यूएचक्यू) के तहत 08 दिसंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक जाट रेजिमेन्टल सेन्टर (जेआरसी), बरेली में आयोजित होने वाले भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).