
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रदेश में हो रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) को लेकर आज 11 नवम्बर, 2025 को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा SIR को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों, कार्यक्रमों और इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गणना चरण के दौरान यथाशीघ्र सभी मतदाताओं को उनके गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जाय। गणना प्रपत्र भरने में मतदाताओं की मदद के लिए सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया जाय। समीक्षा में यह पाया गया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा राजनैतिक दलों के साथ बैठक करके उन्हें SIR की प्रक्रिया और आयोग के निर्देशों की जानकारी दे दी गई है। राजनैतिक दलों भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजनसमाज पार्टी तथा भारतीय राष्ट्रीय कान्ग्रेस द्वारा अपने जिला प्रतिनिधियों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है। इनसे सम्पर्क कर बूथ लेबल एजेंट (BLA) नियुक्त करने का अनुरोध किया जाय, जो पुनरीक्षण कार्यों में बीएलओ का सहयोग करेंगे। समीक्षा में यह पाया गया कि प्रदेश में कुल 15.44 करोड़ के सापेक्ष अबतक 9.38 करोड़ (60 प्रतिशत) मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किये जा चुके है। 50 प्रतिशत से कम गणना प्रपत्र वितरण करने वाले 13 जनपदों- कानपुर नगर, मुरादाबाद, महोबा, कानपुर देहात, आगरा, उन्नाव, जौनपुर, लखनऊ, अमरोहा, वाराणसी, मिर्जापुर, देवरिया तथा रायबरेली को वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। सभी जनपदों को गणना प्रपत्र वितरण की बूथवार समीक्षा करते हुए यथा संभव 15 नवम्बर, 2025 तक गणना प्रपत्र शतप्रतिशत वितरित कराये जाने के निर्देश दिये गये। गणना प्रपत्र वितरण के समय बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में मार्ग-दर्शन प्रदान किया जायेगा। इस संबंध में सभी बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश एवं प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये। जनपदों को निर्देशित किया गया कि अपने बूथ लेवल अधिकारी को यह निर्देश जारी कर दें कि वे बीएलओ ऐप का एडवांस वर्जन 8.73 प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें तथा जिन मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किया जा रहा है उनको बीएलओ ऐप पर मार्क करते रहें, जिससे कि वितरण की प्रगति ऑनलाइन अपडेट हो सके। मतदाता voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर के माध्यम से अपना मतदाता पहचान पत्र संख्या डालकर गणना प्रपत्र आनलाईन भी भर सकते है। जनपद लखनऊ में विधानसभा क्षेत्र लखनऊ मध्य के बूथ नं0-85 की बीएलओ श्रीमती दीपाली निगम अपने बूथ पर लगभग 75 प्रतिशत मतदाताओं की 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग कर ली गई है। इनका कार्य अत्यंत सराहनीय पाया गया। ऐसे सराहनीय कार्य करने वाले सभी बीएलओ को प्रोत्साहित करते हुये अधिक से अधिक मतदाताओं को मैपिंग कराये जाने के निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत “बुक ए कॉल विद बीएलओ” की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके अन्तर्गत कोई भी मतदाता voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से बुक ए कॉल की सुविधा के अन्तर्गत अपने बीएलओ से बात करने की रिक्वेस्ट डाल सकता है। बीएलओ को अगले 48 घंटों के भीतर आवेदक से सम्पर्क कर निस्तारण करना है। “बुक ए कॉल” के अन्तर्गत 48 घण्टे से अधिक लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराये जाने का निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए। “बुक ए कॉल” सुविधा का वोटर हेल्पलाइन 1950 की ही भांति प्रचार-प्रसार करते हुए क्रियाशील रखने के निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के दौरान सभी जनपदों में जिला सम्पर्क केन्द्रों (DCC) को संचालित करा दिया गया है । इन केन्दों पर प्राप्त होने वाले सभी कॉल्स को दर्ज कर मतदाताओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा। जिला सम्पर्क केन्द्रों (DCC) का संचालन सभी कार्य दिवसों में किया जायेगा। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिला सम्पर्क केन्द्रों (DCC) में कार्यरत कार्मिकों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) से सम्बन्धित जिज्ञासाओं के समाधान हेतु जानकारी/प्रशिक्षण प्रदान किया जाय। किसी भी जनपद के जिला सम्पर्क केन्द्र (DCC) में कॉल करने के लिए उस जनपद के एस0टी0डी0 कोड के साथ 1950 डायल करना होगा। इसका समुचित प्रचार-प्रसार कराये जाने का निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए।
सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के दौरान दिन-प्रतिदिन की प्रगति को मीडिया के साथ साझा किया जाए तथा अपने सोशल मीडिया हैण्डल्स से भी इसको प्रसारित किया जाए। किसी भी भ्रामक/नकारात्मक पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेते हुए तथ्यपरक उत्तर दिया जाय।
सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के दौरान किसी भी स्तर पर कार्य में लापरवाही तथा दिये गये निर्देशों की अवहेलना पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों और मतदाताओं से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग करने की अपील की है।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).