
स्टांप तथा पंजीयन मंत्री ने किया 05 नए उपनिबंधक कार्यालयों का शिलान्यास और 01 एआईजी कार्यालय का लोकार्पण
* सुशासन और खुशहाली है सरकार की प्रतिबद्धता -जायसवाल
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि हम हर प्रदेशवासी को खुशहाल जीवन देने के लिए हर स्तर पर सुशासन की स्थापना करना चाहते हैं। इसके लिए नीतिगत बदलाव, प्रशासनिक ढांचे में सुधार तथा नवीन तकनीकी को अपनाकर जनसेवा को और अधिक पारदर्शी बनाया जा रहा है। यह बात प्रदेश के स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल द्वारा बुधवार को योजना भवन के सभागार में विभाग द्वारा प्रस्तावित नये उपनिबंधक कार्यालयों के वर्चुअल शिलान्यास के अवसर पर कही गयी। इस अवसर पर श्री जायसवाल द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की स्थलीय उपस्थिति में 05 उपनिबंधक कार्यालयों तथा 01 सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास तथा अलीगढ़ में पुनर्निर्मित सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय का लोकार्पण किया गया।05 उपनिबंधक कार्यालयों में सिद्धार्थनगर का सोहरतगढ़, उन्नाव के पुरवा, बांगरमऊ, सफीपुर तथा शामली का सदर कार्यालय शामिल हैं। इसके साथ ही शामली में सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय का शिलान्यास भी श्री जायसवाल द्वारा किया गया। जनपद सिद्धार्थनगर तथा उन्नाव के सभी उपनिबंधक कार्यालयों के लिए कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं सहकारी संघ लिमिटेड है। प्रत्येक उपनिबंधक कार्यालय की निर्माण लागत 228.95 लाख रूपये है। जबकि शामली में प्रस्तावित उपनिबंधक तथा सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय की निर्माण लागत 355.76 लाख रूपये है। अलीगढ़ में पुनर्निर्मित सहायक महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय की कुल निर्माण लागत 24.63 लाख रूपये है। इसकी कार्यदायी संस्था लोकनिर्माण विभाग अलीगढ़ है।इस शिलान्यास के अवसर पर उन्होंने कहा कि विभाग अपने रजिस्ट्री कार्यालयों को नवीनतम सुविधाओं से सुसज्जित करना चाहता है, जिससे यहां आने वाले लोगों को सरल, सहज सेवायें उपलब्ध हो पायें। इन सभी नवीन कार्यालयों में लोगों को पेयजल, शौचालय तथा वेटिंग एरिया जैसी मूलभूत सुविधायें मिल सकेंगी।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).